अलहाज शाहजी मोहम्मद शेर मियां के उर्स को लेकर दरगाह के नायब सज्जादानशीन ज़िला अधिकारी से मिले

 

दिनांक 07,62024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

शाहजी मोहम्मद शेर मियां रहमतुल्लाह अल्लहे के वार्षिक उर्स को लेकर आज दरगाह के नायाब सज्जादा नशीन अल्हाज हफ़ीज़ मियां शेरी ने व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष एम ए जीलानी व शहर के संभ्रांत नागरिकों के साथ जिलाधिकारी पीलीभीत से मुलाकात की जिसमें सभी धर्म व जाति के लोग मौजूद रहे अलहाज हाफिज मियां शेरी ने जिलाधिकारी पीलीभीत को उर्स की दावत पेश की जिसमें कहा गया की हर्ष वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स का आगाज 9 जून को सुबह जिले के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा अल्हाज हाफिज मियां शेरी ने जिलाधिकारी पीलीभीत को अवगत कराया की उर्स का आगाज़ दिनांक 9 जून को होगा जिसमें देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लोग भी यहां पधारते है देश के कोने कोने से जायरीन यहां आकर फैज़ पाते है
नायब सज्जादानशीन ने ज़िला अधिकारी को अवगत कराया की उर्स हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुरानी परंपरा के अनुसार ही मनाया जाएगा जिसमें हर धर व जाति के लोग हिस्सा लेते है अल्हाज हफ़ीज़ मियां शेरी ने नाराजगी ज़ाहिर की इस वर्ष बिना वजह अतिक्रमण के नाम पर पुलिस दुकानदारों को परेशान कर रही है जो की न काबिले बर्दाश्त बात है अगर प्रशासन नहीं चाहता है तो हम इस वर्ष उर्स नहीं मनाएंगे जिस पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने इस संबंध में जिला अधिकारी को अवगत कराया की उर्स में दुकानें एक सप्ताह के लिए अस्थाई लगती है न की स्थाई। इसी तरह हर मेलों का ये ही प्रचलन है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ साथ दरगाह कमेटी के लोग व्यवस्था को चाक चौबंद रखने में योगदान देते है और आज तक सभी पुलिस व प्रशासन के लोग सहयोग दे भी रहे है लेकिन किसी गलत फहमी की वजह से ये सब हो रहा है इस पर ज़िला अधिकारी ने आश्वस्त किया कि आज शाम को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ दरगाह के लोगों की बैठक कर तय किया जायेगा की बिना किसी नई परम्परा के उर्स पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अच्छे से मनाया जाएगा किसी को बिना वजह परेशान नहीं किया जायेगा और 9 तारीख को उर्स के आगाज़ के मौके पर अपनी मौजूदगी के लिए भी आश्वस्त किया इसमें व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष एम ए जीलानी के अलावा मेराज मियां,नफीस मियां पत्रकार तारिक नय्यर, जावेद , मंसूर शमसी , इकबाल हजरत खान, आरिफ हजरत खान, बिलाल मियां शेरी, जफर एडवोकेट, कासिम खान, रणवीर पाठक, रिंकू पांडेय, शेली शर्मा, हेमंत एडवोकेट ममनून, मुनव्वर खान,सहित नगर के तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *