आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
शनिवार दोपहर में अचानक आग लग जाने से तहसील उतरौला के ग्राम पंचायत बारम के मजरा कोहेनिया में संतोष कुमार, राजेश कुमार, लवकुश पुत्र सतगुरू का पांच बीघा गेहूं का फसल व विंदु कुमार पुत्र जगदीश का चार बीघा गन्ना का फसल जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास व पंपिंग सेट के जरिये घंटों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले आग को बुझा लिया गया था। हालाकि तेज गति से पछुवा हवा के चलने से आग बुझाने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा।