आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
बजाज चीनी मिल इटई मैदा के सभागार में चीनी मिल एवं गन्ना विभाग के संयुक्त गन्ना सर्वेक्षण नीति के तहत चीनी मिल और गन्ना विभाग के कर्मचारियों को गन्ना सर्वे से संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने किसानों से अपील किया गया कि किसान भाई गन्ना सर्वे के दौरान अपने खेतों पर उपस्थित रह कर अपने खेतों का सही-सही गन्ना सर्वे अवश्य करा लें जिससे आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ना आपूर्ति करने कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उक्त अवसर आर एस मिश्रा ऐजीएम केन नरेंद्र सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरोला सुनील सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बलरामपुर विजय पाण्डेय योगेश त्रिपाठी बृजेश प्रताप सिंह अरविंद सिंह रामायन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।