दिनांक 28,04,2024 आदर्श उजाला ब्यूरो चीफ आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पीलीभीत के लिए गर्व की बात है की पीलीभीत की पहली महिला प्रियंका यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर *मंगलवार* को पीलीभीत आ रही है। यह हमारा सौभाग्य है की *शाम चार बजे* *सिटी पैलेस* में वह उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बुलावे पर आ रही है। जिसमे हम और आप अपने परिवार वा बच्चों के साथ मिलकर उनका अभिनंदन करेंगे, जिससे हमारे बच्चे और हम आप भी उनसे कुछ सीखे । कार्यक्रम में वे विशेष रूप से बच्चों से संवाद करेंगी आईएएस प्रियंका यादव। आप सभी से निवेदन हैं कि आप परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लें , याद रहे इस कार्यक्रम में हम सबको परिवार सहित आना है आपकी प्रतीक्षा में आपका अफरोज जिलानी ज़िला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पीलीभीत (स्थान सिटी पैलेस
नकटादाना चौराहा
पीलीभीत समय मंगलवार 30अप्रैल,2024 शाम 4 बजे)