भगवान महावीर का जन्मोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।

 

महमूदाबाद (सीतापुर)

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल मंदिर जी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात श्रीजी को रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जैन धर्मावलम्बियों द्वारा जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया।
सरावगी टोला स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातःकाल से ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं ने उपस्थित होकर श्रीजी का अभिषेक व पूजन किया। तत्पश्चात श्रीजी को रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा की शुरूआत हुई। शोभायात्रा उद्घाटन का सौभाग्य नीरज जैन परिवार को प्राप्त हुआ। श्रीजी के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य पराग जैन को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर बजाजा चैराहा, रामकुण्ड चैराहा होते हुए महावीर उद्यान पहुॅंची जहां श्रीजी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक, शांतिधारा और पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। महावीर उद्यान से शोभायात्रा पुनः रामकुण्ड चैराहा, कोतवाली मार्ग, बस स्टाॅप होते हुए जैन मंदिर पर समाप्त हुई। जुलूस के दौरान जैन अनुयायियों ने जगह-जगह श्रीजी की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त कर मानव कल्याण की कामना की। शोभायात्रा में महिलाएॅं डांडियां नृत्य करते हुए खुशी जाहिर कर रही थी। भांगड़े की धुन पर युवा भी थिरकते नजर आये। वापस मंदिर पहुॅंचने पर सभी जैन धर्मावलम्बियों ने भगवान महावीर के जोरदार जयकारे लगाए। अतिथियों का स्वागत जैन समाज अध्यक्ष अनुज जैन ने माल्यार्पण, पगड़ी व बैज अलंकरण कर किया। इस दौरान आशिष जैन, प्रदीप जैन,अशोक जैन,भाजपा नेता अम्ब्रीश गुप्त, समाजसेवी अतुल वर्मा, विकास जैन, योगेश जैन, अरुण जैन,संदीप जैन आदि के साथ साथ जैन महिला मंडल की महिलाओ ने अपनी सहभागिता निभायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *