डॉ बनकर समाज की सेवा करना करना चाहता है :- नैमिष वर्मा
महमूदाबाद, सीतापुर।
सीतापुर जनपद की तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैयां बलदेव सिंह के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंजली वर्मा पत्नी विनोद कुमार के पुत्र नैमिष वर्मा ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 90.83 अंक पाने वाले नैमिष वर्मा ने सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज की सफलता का श्रेय कॉलेज के समस्त शिक्षक गणों को दिया और उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज के हाई स्कूल को पढ़ने वाले समस्त अध्यापकों ने मुझे प्रोत्साहित कर सदैव अच्छा मार्गदर्शन दिया और हर कठिन से कठिन प्रश्न का समाधान किया जिसका आज जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है। दिन रात बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते हुये कड़ी मेहनत करके 545 अंक( 90.83%) हासिल करके सफलता प्राप्त किया।मैं डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं कॉलेज का रिजल्ट देखकर नैमिष वर्मा में काफी उत्साह दिखा है शिक्षकों की कड़ी मेहनत का असर भी दिख रहा है कॉलेज परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है हमारे कॉलेज के ज्यादा से ज्यादा छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है आज मुझे गर्व के साथ कह रहा हूं कि आज मुझे बहुत खुशी है क्योंकि हाई स्कूल का रिजल्ट देखकर नैमिष वर्मा स्कूल परिवार और गांव समाज,तहसील, जिले का नाम रोशन किया है ग्रामीणों के द्वारा नैमिष वर्मा को माला पहनकर मिठाइयां खिलाते हुए स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और नैमिष के माता-पिता ने कॉलेज परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दिया।