नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले में टाप किया।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।

स्कूल के प्रबंधक अंसार अहमद खां सहित अपनी माता पिता तथा तहसील क्षेत्र का नूर रोशन किया। मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में जिला 5thरैक के शिवानी मिश्रा ने 94.20%, नसरुद्दीन ने93.00%, अब्दुल रहमान ने 92.00%,अयान अहमद ने 91.00%, अखिलेश कुमार गुप्ता ने 90.60%,अलोक कुमार अग्रहरि ने 90.60%, रौनक रुकईया ने90.40%,पारुल सोनी ने‍ 89.00%, इरम बानो ने 88.60%, अंकिता गुप्ता ने 88.60% तबस्सुम बानो ने 96.17%, तबस्सुम बानो ने 5thरैक में 94.66%, मोहम्मद रेहान ने 93.50%, सनीहा सोनी ने 93.00%,अबीस श्रीवास्तवा ने92.50%, आनन्द प्रकाश वर्मा ने 91.83%, निखिल कुमार ने91.83%, रुक साथ खातून ने 91.66%,अरबाज खान ने90.66%,फलक खा ने 90.50%,निलेश वर्मा ने 90.33%,प्रियाश्री वर्मा ने 90.33%, सोनू यादव ने 90.16%, मोहम्मद दानिश ने 89.33%,तुंबा रहमान सिद्दीकी ने 89.16% रहा
उक्त छात्रों को परीक्षा में सफल होने पर छात्रों को प्रबंधक अंसार अहमद खां ने सम्मानित किया
इस मौके पर उतरौला विकास समिति अध्यक्ष विनय कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मलिक एजाज, बहलोल नियाजी,सीमाब ज़फ़र डब्बू, नूरूउल्लाह खां मुन्ना, अवकात अनस, सपा नेता वकार बाबा आदि ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *