नवमी माता जी के यहां स्नान का जो नीर आंखों में छोड़ने से आंखों की रोशन जो रोते-रोते आते हैं हंसते-हंसते जाते हैं माता जी के यहां नवरात्रि में कीर्तन भजन हवन रामायण का पाठ 9 दिन चलता है यहां के पुजारी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि माता जी का स्नान का जो नीर है आंखों में छोड़ने से आंखों की रोशनी आ जाती है श्री ज्वाला मुखी माताजी के पुजारी लाल जी से बात हुई तो उन्होंने बताया की यहां पर आठ नौ दिन बहुत की धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है यहां पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है पुलिस प्रशासन चप्पा चप्पा पर रखती है पहली नजर
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी