कलश शोभा यात्रा संग नौ दिवसीय रुद्रामहायज्ञ शुरू

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग‌‌‌ उतरौला बलरामपुर।

सादुल्लानगर(बलरामपुर)क्षेत्र के सादुल्लानगर के रामपुर अरना रोड निकट अजय धर्म कांटा पर नौ दिवसीय रुद्रामहायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख मंहन्थ वीरेंद्र दास की अगुवाई में भब्य कलश यात्रा के साथ किया गया। मध्य प्रदेश उज्जैन धाम से किशोरी प्रज्ञा विष्णु प्रिया जी व अयोध्या धाम से पं० सुरेंद्र नाथ शास्त्री जी महाराज की मौजूदगी में कलश शोभा यात्रा मंडप से चलकर नगर भ्रमण करते हुए चोरघटा घाट पहुंची। जहां से कलश में जल भरकर श्रद्धालु पुनः यज्ञ मंडप में पहुंचे।गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा में सैकड़ो महिला, पुरुष, बच्चे शामिल रहे। इसके बाद वैदिक मंचोच्चारण के साथ पूजन आदि अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के कलश स्थापना के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय रुद्रामहायज्ञ का आयोजन हो रहा है। 13 मार्च से 21 मार्च तक शाम 7:00 बजे से रात्रि 12:00 तक कथा व्यास किशोरी प्रज्ञा विष्णु प्रिया जी उज्जैन धाम के मुखारविंद से दिव्याप्रवचन किया जाएगा।21 मार्च को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।कलश यात्रा में क्षेत्र सहित नगर के हजारों महिला मौजूद रहे है।इसी क्रम बल शांति व्यवस्था के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह के नेतृत्व पुलिस बल के साथ जगह जगह तैनात रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *