रमजान शरीफ के मुकद्दस मौके पर सजे बाजार।

 

आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
पवित्र महीने रमजान शरीफ के मौके पर बाजार में सर गर्मी काफी तेज हो गई है इस दौरान इत्र के दुकानों पर इत्र व टोपी की बिक्री जोरों शोर से हो रही है टोपी विक्रेता मौलाना अब्दुल अहद बताते हैं की दुकान में विभिन्न प्रकार के ₹20 से लेकर ₹300 तक की टोपी उपलब्ध है वही रंग बिरंगे कपड़ों में कढ़ाई लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है माहे रमजान की आमद होते ही टोपी की बिक्री बढ़ जाती है बड़ी संख्या में युवा और बच्चे टोपिया की खरीदारी कर रहे हैं इस बार बाजार में कई तरह की टोपियां आई हैं यह सिर में पूरी तरह फिट हो रही है पॉकेट में रखने में भी आसान है कीमत भी बजट के अनुरूप है । इधर इत्र विक्रेता अबू अब्दुल समद बताते हैं कि उनके दुकान इत्र मरकज पर अच्छे किस्म के इत्र की बिक्री की जाती है जो कि कम दामों पर दुकान पर उपलब्ध है लोग नमाज के दौरान खुशबू लगाकर नमाज पढ़ते हैं। बाजार सज गई है इस दौरान लोग तरह-तरह की सेवइयां और कपड़े खरीद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *