सिरौलीगौसपुर।जनपद अमेठी से चलकर आयी पद यात्रा का श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में दर्शन पूंजन कर साधू संत महन्तों से आर्शीवाद प्राप्त कर यात्रा का समापन हुआ।
गुरुवार को जनपद अमेठी के सुनील कुमार तिवारी ने जनपद अमेठी से 137 किलो मीटर की पद यात्रा अपराह्न कोटवाधाम बडे बाबा के दरबार पंहुची यात्रा के साथ चल रहे दर्जनों लोगों ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर में पंहुच पूंजा अर्चना कर पद यात्रा का समापन कर साधु संतों व महन्तों से आर्शीवाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात सुनील कुमार तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि वह जन प्रगति पार्टी से लोक सभा 37 अमेठी से चुनाव लडने जा रहें हैं वह पद यात्रा कर बड़े बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया है।इस मौके पर शास्त्री दुर्गेश कुमार बाजपेई बलवान सिंह सभाजीत सिंह शुभम दीक्षित अश्वनी त्रिपाठी अखिलेश दास आशीष मिश्रा अजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।