आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग।
उतरौला बलरामपुर भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने आज विधानसभा क्षेत्र उतरौला के अंतर्गत ग्रामसभा इमलिया के बूथ संख्या 132 में लाभार्थी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा की एक बार फिर से मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से मिलकर 9 6 38 00 202 4 डायल कराया गया तथा लोगों से जन संपर्क करके पत्रिका वितरण किया एवं लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार की जनक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र की जनता को दी प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी का लाभ मिल रहा है इस बार फिर जनता का परचण्ड विश्वास भाजपा को मिलेगा और हमारा अबकी बार 400 पार का संकल्प साकार होगा इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव देवानंद गुप्ता लक्ष्मी रतन गुप्ता जिला कार्य समिति सदस्य फलिंद्र गुप्ता रोहित राज गुप्ता राहुल राज गुप्ता राजेश्वरी समेत कई कार्य करता मौजूद रहे।
*आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग ।*