उतरौला जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत जामिया मोइनिया का19 वा सालाना जलसा सम्पन्न।

जान मोहम्मद व्यौरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बलरामपुर स्थित जामिया मोइनिया का सालाना 19वा जलसा आज अकीदत और शानो शौकत के साथ सम्पन्न हुआ।इस मौके पर तकसीमे बजाए फजीलत का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दीनी तालीम हासिल करने वाले कुल136 छात्रों को सन्देश रिदा
से नवाजा गया।जलसे में 15 मुफितया 41फाजिला,और80
कारिया,को सम्मानित किया गया, रिदा पहनाकर जिन प्रमुख
हस्तियों ने सम्मान प्रदान किया उसमें शामिल रही मुफितया सायसताखातून, बलिया,मुफतिया सादिकानाज
फैजाबाद,मुफतिया नूरसबा सिद्दीकी जौनपुर, मोहतरमा शाहिद फातिमा, उतरौला, अमीना मुम्बई, सम्मान समारोह की अध्यक्षता हाजी मुजीबुललाह साहब ने की।इस अवसर पर अलखैर ग़ुलाम नबी नूरी, डायरेक्टर अतामोहममद, तथा
प्रधानाचार्य एस0एल0 शुक्ला, विशेष रूप में मौजूद रहे। जलसे में दूर दराज से बड़ी संख्या में
महिलाओं की उपस्थिति रही,चार दिनों तक चलने वाले इस सालाना जलसे के आगामी कार्यक्रम को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह जलसा दीनी तालीम के फरोगव समाज के इल्म की
रोशनी फैलाने के दिशा में एक अहम क़दम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *