क्रीडा अधिकारी नरेश चंद्र यादव द्वारा किया गया उद्घाटन
बाराबंकी : स्थानीय के० डी० सिंह बाबू स्टेडियम में तृतीय राजीव चौधरी मेमोरियल जूनियर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 का भव्य उदघाटन ज़िला क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेश चंद्र यादव जी द्वारा किया गया। ज़िला क्रीड़ा अधिकारी ने सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव चौधरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पहली गेंद खेलकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसीएशन के अध्यक्ष श्री अख़्तर अज़ीज़ खान जी एवं उपाध्यक्ष श्री आफ़ाक अली जी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया। टूर्नामेंट के आयोजक संयुक्त सचिव श्री जतिन चौधरी जी ने एवं संयुक्त सचिव श्री अंकुर माथुर जी ने मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसीएशन के उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र पाल सिंह जी एवं सैफ़ मुख़्तार शद्दु जी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को बैच लगा के उनका स्वागत किया गया।बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट एसोसीएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद जी द्वारा बताया गया कि ज़िला स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में 8 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जिसका फ़ाइनल मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा।
आज के दिन का पहला मैच सेंट एंथोनी एवं के ड़ी सिंह बाबू ट्रेनीज़ ए के बीच खेला गया। टॉस जीत कर के ड़ी सिंह ट्रेनीज ए की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया।बल्लेबाज़ी करने उतरी सेंट ऐन्थॉनी स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पे 89 रन का लक्ष्य के ड़ी सिंह ट्रेनीज़ ए को दिया जिसमें सर्वाधिक 25 रन अखंड प्रताप सिंह एवं 23 रन मानस के बल्ले से निकले गेंदबाज़ी कि तरफ़ से सर्वाधिक 3 विकेट रत्नेश सिंह एवं 2 विकेट अशहद हुसैन ने लिए जवाब में उतरी के ड़ी सिंह ट्रेनीज़ ए की टीम ने मात्र 8 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें रत्नेश सिंह की अर्धशतकीय 57 रन की पारी ने सबका मनमोह लिया रत्नेश सिंह को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में दूसरा मैच लॉर्ड्ज़ बालाजी क्रिकेट अकैडमी एवं वासुदेव क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर लॉर्ड्ज़ बालाजी क्रिकेट अकैडमी ने वासुदेव क्रिकेट अकैडमी को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया जिसमें हर्षित यादव के 21 रन एवं अहमदुल्ला के 18 रनो की बदौलत वासुदेव क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 95 रन बना सकी जिसमें लॉर्ड बालाजी क्रिकेट अकादमी की तरफ़ से आशुतोष चौधरी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और सम्राट तिवारी, तालिब ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉर्ड बालाजी क्रिकेट अकडेमी की तरफ़ से सर्वाधिक कप्तान सम्राट तिवारी ने 36 रन, शिवम यादव ने 21 रन, आशुतोष चौधरी ने 19 रन बनाते हुए 16वे ओवर में 5 विकेट से अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। सम्राट तिवारी को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तारिक जिलानी, हिसाल बारी किदवई, अनसउल्ला किदवई, मो. हारिस, सरफ़राज़ हुसैन, मो. आसिफ़, विरेंद्र, गौरव तिवारी, चंद रानी, नज़रुल हसन, अक्षत शुक्ल, सलीम, रंजीत आदि उपस्थित रहे।