बूंद बूंद पानी को तरस रही नगर पंचायत जैदपुर की जनता

 

नगर पंचायत अध्यक्ष की लापरवाही से नौकरशाह फार्मा रहे आराम। खामियाजा भोग रही जनता ?

जैदपुर बाराबंकी। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करोड़ों रुपए ख़र्च कर जनता को साफ सफाई व घर-घर वाटर सप्लाई योजना चल रही है जिसे जनता को पानी की व सफाई किल्लत न हो।
पर इसी की बानगी देखना हो तो जनपद बाराबंकी के नगर पंचायत जैदपुर में देखा जा सकता है। जहां जगह-जगह कूड़े के ढेर बजबजाती नालिया देखने को मिल जाएंगी। नगर वासियों कहना है कि महीनों से वाटर सप्लाई खराब है कभी-कभी वाटर सप्लाई आती भी है तो फ़ूटे पेपों के द्वारा बह जाता है घरों तक पानी नहीं पहुंचता। जिससे नगर वासियों को पानी की काफी दिक्कत उत्पन्न हो गई है ।नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की लापरवाही का नतीजा जैदपुर की जनता भोग रही है। इस संबंध में जैदपुर के एक सभासद ने नाम न छापने के शर्तें पर बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सभासदों की नहीं सुनते। बल्कि अपने रिश्तेदारों और उन कार्यकर्ताओं की सुनते हैं जो चुनाव में उनका सहयोग किया था जिसे सभासदों में नाराजगी देखने को मिल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *