बाराबंकी थाना जहांगीराबाद अंतर्गत नहर पुल के पास कब्रिस्तान के सामने जहांगीराबाद से बाराबंकी की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूपी 41 A U 1845 में दूध विक्रेता बाराबंकी की ओर से आ रहा था तभी आमने-सामने टक्कर हो गई मोटरसाइकिल पर दूध के तीन चार बड़े कैन बंधे होने के कारण मोटरसाइकिल चालक सोनू डिसबैलेंस हो गया और सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुस मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति नीरज उर्फ बब्लू मिस्त्री पुत्र सहज राम निवासी अल्लीपुर को गंभीर चोटे लगी घटनास्थल पर पहुंचे पीआर बी के जवान तथा थाना जहांगीराबाद एस आई मनोज कुमार सिंह द्वारा तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां घायल बब्लू मिस्त्री का इलाज चल रहा है तथा घटनास्थल से ट्रैक्टर ट्रॉलीऔर मोटरसाइकिल को स्थानीय थाना जहांगीराबाद ले जाया गया और आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है घटना रात्रि लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है