आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
बुधवार पूरनपुर तहसील परिसर में पहुंची एनडीआरफ राष्ट्रीय आपदा राहत बल की 15 वीं वाहिनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान आपदा के दौरान बचाव की जानकारी दी। एनडीआरएफ के इस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि आग से सुरक्षा और बचाव, फॉरेन बॉडी एवरेज आबस्ट्रकशन, ब्लीडिंग कंट्रोल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम व उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार हबीबुर रहमान अंसारी, नयाब तहसीलदार ऋषिकांत लेखपाल अनिल चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।