आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी मुकेश भारती पुत्र सेवाराम उम्र 38 वर्ष नगर के मोहल्ला कायस्थान जयसवाल कॉलोनी में किराए पर रहता है। पिछले काफी वर्षों से मुकेश कुमार पीलीभीत रोड पर स्थित मुन्ना लोहे वाले की दुकान पर नौकरी करता था। बुधवार ट्रक से गाटर उतारने के दौरान मुकेश भारती के सर में गाटर लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा मृतक मुकेश भारती के दो पुत्र है आयुष उम्र 14 वर्ष और अरुष उम्र 8 वर्ष घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।