सिद्धौर बाराबंकी। श्री सिद्धेश्वर महादेव की पावन भूमि में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर मंदिर की साफ सफाई व पूजापाठ दीपोउत्सव को लेकर थाना असन्द्रा की पुलिस चौकी सिद्धौर् में क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सद् भाव भाईचारा बनाए रखने के लिए अपील की गई। वहीं स्थानीय मंदिरों मे सीसी टीवी कैमरा लगवाये जाये। साथ ही समिति की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने ग्राम प्रधानों व उपस्थित सभी नागरिकों से कहा गया कि आप लोग अराजकता फैलाने वाले तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस अधिकारी को दें। वहीं उक्त मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सिद्धौर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, रामकुमार मिश्र, डॉ राजेंद्र वर्मा, तेजबक्श सिंह, प्रधान राकेश वर्मा, प्रधान शानू, नीरज वर्मा, पंकज सिंह, पवन मिश्रा, संदीप पांडे, अखिलेश यादव प्रतिनिधि सभासद, मो अतहर, पूर्व चेयरमैन बादशाह, रामचंद्र सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।