एमएलके पीजी कॉलेज में फ्लोरीकल्चर त्रैमासिक पाठ्यक्रम का हुआ समापन
बलरामपुर-: जनपद के एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में वनस्पति विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स के तहत फ्लोरीकल्चर त्रैमासिक पाठ्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल रहे समारोह में पाठ्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले बीएससी तृतीय वर्ष के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के कार्यकुशलता का विकास होता है साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से सर्टिफिकेट कोर्स की उपयोगिता पर भी चर्चा की। विभागाध्यक्ष वनस्पति डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर विधिवत प्रकाश डालते हुए उन छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही डॉ मोहम्मद अकमल ने फ्लोरीकल्चर के बारे में छात्र-छात्राओं को विधिवत जानकारी दी। इस दौरान बीएससी तृतीय वर्ष के 43 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसमें राहुल यादव श्रवण कुमार राहुल कुमार अजय श्रीवास्तव शाम में शुक्ला सिंह व धर्मेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।