नगर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैनात रही कोतवाली पुलिस
पूरनपुर, पीलीभीत।रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा शहर राममय हो गया। सड़कें श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना आदि गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा से पहले भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता व भगवान हनुमान के स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई। पूरनपुर नगर में बड़े ही धूमधाम से रामनवमी के उपलक्ष में बड़े ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से निकाली जाती है। यह शोभायात्रा श्री ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बड़े ही धूमधाम से रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाती है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहते हैं। नगर के श्री ठाकुरद्वारा मंदिर से हर वर्ष रामनवमी के उपलक्ष में प्रतिवर्ष रामनवमी शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से भक्त शोभा यात्रा को निकालते हैं। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल पर तैनात रहा। इस बार शोभायात्रा की अगुवाई पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान द्वारा की गई । जिसमें डीजे की धुन पर भक्त थिरकते हुए भी नजर आए।शोभा यात्रा नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ की गई और स्टेशन रोड और नगर में चारों ओर से निकालते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर पर समापन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
दिनेश कुमार ब्यूरो चीफ पीलीभीत