जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/समीर संवादाताआर्दश उजाला श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर।
बीते दिनों वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट जंगल के कंपार्ट 3 में अवैध रूप से साखू के पेड़ काटने के मामले में वनक्षेत्राधिकारी रेहरा बाज़ार राजेश कुमार पाँडेय ने बताया कि वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट जंगल के कंपार्ट 3 में अवैध रूप से काटे गये जंगली साखू के पेड़ के मामले में अभियुक्त अनिल पुत्र जगदीश व रिजवान पुत्र रौशन निवासीगण ग्राम पिपरा ग्रंट थाना सादुल्लाह नगर बलरामपुर के विरूद्ध
आर सी नम्बर 42 /23_24
वन अपराध 1927_की धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वीट प्रभारी शिव नरेश सिंह व विपिन कुमार की टीम ने 2/3 जनवरी की रात में पिपरा जंगल में छिपाकर रखे गए पाँच बोटे साखू के बरामद कर लिया है।