अवैध रूप से काटे गये जंगली साखू के पेड़ के संबंध में वन विभाग ने दो विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पाँच साखू के बोटे बरामद किया।

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/समीर संवादाताआर्दश उजाला श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर।

बीते दिनों वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट जंगल के कंपार्ट 3 में अवैध रूप से साखू के पेड़ काटने के मामले में वनक्षेत्राधिकारी रेहरा बाज़ार राजेश कुमार पाँडेय ने बताया कि वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट जंगल के कंपार्ट 3 में अवैध रूप से काटे गये जंगली साखू के पेड़ के मामले में अभियुक्त अनिल पुत्र जगदीश व रिजवान पुत्र रौशन निवासीगण ग्राम पिपरा ग्रंट थाना सादुल्लाह नगर बलरामपुर के विरूद्ध
आर सी नम्बर 42 /23_24
वन अपराध 1927_की धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वीट प्रभारी शिव नरेश सिंह व विपिन कुमार की टीम ने 2/3 जनवरी की रात में पिपरा जंगल में छिपाकर रखे गए पाँच बोटे साखू के बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *