जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर-उतरौला,भारी संख्या में दुखहरण नाथ मंदिर उतरौला से निकल गया कलश यात्रा अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी सन 2024 को होगा ।जिसे लेकर पूजित अक्षय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ द्वारा कलश यात्रा विश्व हिंदू परिषद से जुड़े द्वारा दुखहरण नाथ मंदिर उतरौला से निकल गया ।इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया। और डीoजेo की धुन पर लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए भ्रमण कर रहे थे ।साथ में पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहा ।