मोहम्मद इसराईल शाह
संवाददाता गैड़ास बुजुर्ग (आदर्श उजाला)
चारों साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान दिवस के मौके पर गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह “राजा भैया” और उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा मौजूद रहे। और इस दौरान सिख समुदाय के बच्चों ने सिख धर्म का इतिहास का वर्णन किया और गीत गया ,और कवि हरदीप सिंह दीपक ने चार साहिबजादो के महान बलिदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उतरौला नगर के सम्मानित बंधु ज्ञानी बलवान सिंह, रघुबीर सिंह, दलवीर सिंह खुराना, प्रीतपाल सिंह सलूजा, गुरविंदर सिंह, प्रताप सिंह,परमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, मनविंदर सिंह, सुखविंदर कौर, सिमरनजीत कौर, नरिंदर कौर सहित तमाम सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे।