जान मोहम्मद ब्यूरो चीफ -आदर्श उजाला
जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी कल्पना देवी एंव खण्ड शिक्षाधिकारी रमेश कुमार वर्मा के निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के कम्पोजिट विद्यालय सरायखास के बच्चों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु शिक्षकों के सहयोग से लुम्बिनी नेपाल ले जाया गया ।बस को ग्राम प्रधान गंगाराम वर्मा एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समीर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।लुम्बिनी में छात्र-छात्रों ने भगवान बुद्ध की जन्म स्थली सहित विभिन्न मंदिरों एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर उनके ऐतिहासिक महत्वके बारे में जानकारी प्राप्तकी।जहां पर छात्रों की मुलाकात पद्मश्री डाक्टर विजय कुमार शाह एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील आनंद से हुई डाक्टर शाह से मिलकर छात्रों में अपार ऊर्जा का संचार हुआ।ग्राम प्रधान एवं प्रमुख प्रतिनिध समीर सिंह द्वारा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया ।इस भ्रमण में 75 से अधिक छात्र-छात्राओं एंव विद्यालय प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश मिश्र शिक्षक अमित त्रिपाठी ,सुशील त्रिपाठी ,मुकेश पाण्डेय,मुकेश वर्मा,बिन्दु मौर्य,खुशबू सिंह आदि ने भाग लिया ।