विराट शरद मेला में उमड़ रहा जन सैलाब
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
रोटरी क्लब पीलीभीत द्वारा ड्रामैंड राज के इंटर कॉलेज में लगाए जाने वाले मेले में भगवान गणेश जी के सामने संस्थापक सदस्य श्री रविंद्र कुमार अग्रवाल ने नारियल अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया, मेला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया आज मेले में रंगोली प्रतियोगिता का थीम मयूर रखी थी जिसमें विजेता रहे एसएस मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान प्राप्त किया देव दीपा अस्पताल के कर्मचारियों ने।। निर्णायक मंडल में रीमा अग्रवाल एवं वशेता अग्रवाल रही ।।आज का बहुत ही मानभावंन कार्यक्रम रहा बेबी हेल्थ शो,, इसमें पांच ग्रुपों में छोटे-छोटे बच्चों का आकलन किया गया ,जीरो से 6 महीने के बच्चों में फर्स्ट विवान. सेकंड चक्र. तृतीय उज्जैन .रहे!! 1 से 2 साल के बच्चों में प्रथम गौरंगी. द्वितीय शिवाय. तृतीय भव्य. रहे।। 2 से 3 साल के बच्चों में एवश्य प्रथम, द्वितीय अमृता, तृतीय दशमेत रहे, चतुर्थ ग्रुप में प्रथम शौर्य, द्वितीय कार्तिक, तृतीय धन्ययाल रहे,, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर नीता सक्सेना तथा डॉ नीलम सिंह ने निर्णय घोषित किया।। बेबी हेल्थ शो प्रतियोगिता के संयोजक डॉ दीपक गंगवार एवं डॉक्टर पूनम गंगवार रहे ।।इसके उपरांत रोटरी हाउस पर आज क्ले मोल्डिंग प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित की गई प्रतियोगिता की संयोजक डॉक्टर अनुरीता सक्सेना ने बताया की सीनियर ग्रुप में प्रथम ज्योति सक्सेना, द्वितीय मोहम्मद कैफ, तृतीय डॉक्टर वर्षा जौहरी, ने अपना स्थान बनाया ।।जूनियर ग्रुप में प्रथम काव्यांशी, द्वितीय मांडवी, तृतीय नैना ,रही।। प्रतियोगिता के जज डॉक्टर अलका श्रीवास्तव एवं समाजसेवी शशि मेंनी थी ,इस प्रतियोगिता को धन्वंतरी हॉस्पिटल ने सहयोग किया।। इसके उपरांत आज मंच पर पीलीभीत सिंगिंग आइडल का प्रतियोगिता भी हुई जिसमें विजेता रहे प्रथम नित्य कौशिक, द्वितीय हीरा कंचन, तृतीय तशु कटियार ,इसके अलावा आज फैशन शो का भी आयोजन किया गया ।।जिसमें मॉडल के साथ रोटरी मेंबर्स ने भी भाग लिया।। इस प्रतियोगिता के संयोजक मॉडर्न ज्वैलर्स ने अपना सहयोग दिया । मेले में तारामंडल का आकर्षण देखते ही बनता है अंतरिक्ष की सैर करवाने में रवि देव शर्मा ने सहयोग किया ,आज पीलीभीत आई एम ए के सभी सदस्यों ने अंतरिक्ष की सैर की और छोटे-छोटे बच्चों ने तारामंडल का मजा लिया।आज के कार्यक्रमों को रोटेरियन अरविंद गुप्ता ,सुमनगुप्ता, Dr पीएन सक्सेना ,डॉक्टर ममता, विपिन अग्रवाल, अनु ,डॉक्टर अनुराग ,dr, ओजस्वी ,कपिल अग्रवाल, रूपाली ,घनश्याम अग्रवाल, उर्मिला, डॉक्टर प्रांजल डॉक्टर ,नेहा, तारा सिंह , परविंदर कौर,dr सविता ,डॉ शैलेंद्र गंगवार, डॉ जे डी गंगवार ,डॉ दीपा ,डॉ राकेश सिंह ,नेहा ,डॉक्टर अनिल सक्सेना , Dr अनुरीता सक्सेना, अवधेश गुप्ता ने आयोजित किया।।। अध्यक्ष र राहुल अग्रवाल एडवोकेट एवं सचिव अंशुल अग्रवाल ने बताया कि कल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फैशन शॉप प्रतियोगिता का आयोजन मंच पर किया जाएगा।। इसी संदर्भ में डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया रोटरी हाउस पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता ,केश सजा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा ।आज मेला में मेला संरक्षक सलाहकार डॉ परविंदर सिंह सहमी एवं मेला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज गुप्ता ने ऊंट पर बैठकर सभी जनता जनार्दन से मेले में रोज पधारने का निवेदन किया और मेले में आने पर सभी का धन्यवाद किया।।