वन मंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन उपमुख्यमंत्री ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

 

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० अरूण कुमार सक्सेना के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद बरेली स्थित कार्यालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने किया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री मौजूद थे। श्री मौर्य जी ने रक्तदान शिविर का भ्रमण किया एवं रक्तदाताओं को इस अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद दिया और प्रोत्साहित किया।
शिविर में रक्तदान करने वालों में प्रमुखता से पार्षदगण राम सिंह पाल, नरेन्द्र सिंह, डॉ० बनवारी लाल शर्मा, बब्ली पटेल, वीरेन्द्र पटेल, वीरपाल फौजी, रंजीत वाल्मीकि, अरब सिंह यादव, अरूण सिंह, नितिन सक्सेना, संजय राय, रचित गुप्ता, प्रांजल गर्ग के अतिरिक्त 135 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए 206 लोगों ने अपना नाम पंजीकृत कराया था। किन्तु आई०एम०ए० को टीम द्वारा जांचोपरान्त अधिकतर लोगों का हिमोग्लोबिन कम पाया गया और कुछ लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के कारण रक्तदान से वंचित रहना पड़ा।
रक्तदान शिविर के आयोजन में अनिल कुमार एडवोकेट के संरक्षण में अमनदीप सक्सेना, तरनजीत सिंह कैप्टन, अमित सक्सेना, पं० मेघ प्रकाश, संजू सक्सेना, उदित सक्सेना, विशाल सक्सेना, पंकज सिंह, इस्लाम सुल्तानी के अतिरिक्त मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह, पुष्पेन्द्र पटेल, ज्ञान प्रकाश लोधी, विक्रम शर्मा आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महापौर डॉ० उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ० विनोद पागरानी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *