पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21.12.2023 की रात्रि स्वाट/सर्विलांस, थाना कोतवाली नगर व जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सोमैया नगर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में कुछ बदमाशों के छिपे होने व आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सूतमिल फैक्ट्री के पीछे पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई। पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा 02 घायल सहित कुल 05 अभियुक्तों 1. मोतीलाल पुत्र स्व0 राममनोहर निवासी तख्ता बदरौली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच (घायल), 2. नन्हे उर्फ नान्ह पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी मजहरा टौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच (घायल), 3. राजितराम पुत्र परसादी, 4. पेशकार पुत्र मोतीलाल, 5. हरिलाल पुत्र गंगू निवासीगण मजहरा टौकली थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार
पुलिस टीम-
थाना कोतवाली नगर-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार त्रिपाठी
2. निरीक्षक श्री अंजेश सिंह
3. उ0नि0 श्री मो0 फिरोज खां
4. का0 मनीष यादव, का0 संदीप मौर्य
5. का0 सुरेश कुमार, म0का0 राचिका
थाना जहांगीराबाद-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजीत कुमार विद्यार्थी
2. व0उ0नि0 श्री धनीराम वर्मा, उ0नि0 श्री सुधाकर यादव
3. हे0का0 इनामुल हक, का0 सुभाष यादव, का0 सौरभ
स्वाट टीम-
1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम
2. उ0नि0 श्री संजीव प्रकाश सिंह
3. उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह, उ0नि0 श्री तनवीर अहमद,
4.हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मनीष कुमार, हे0का0 बलवन्त सिंह
5. का0 प्रवीण शुक्ला, का0 अंकित तोमर, का0 नितिन कुमार, का0 अभिषेक राजवंशी
सर्विलांस सेल-
1. उ0नि0 श्री रमाकान्त भारतीय प्रभारी सर्विलांस सेल
2. हे0का0 रामाधार, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अनुज कुमार, हे0का0 पवन गौतम
4., का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 विनीत शिवाच