जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विभागीय रैंक में अपेक्षित सुधार लाने के दिए निर्देश

बाराबंकी, 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के सम्बन्ध में आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में सी0एम0 डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह योजना तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में प्रगति खराब होने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई, जिला पंचायतराज अधिकारी को समस्त योजनाआंें में अपेक्षित प्रगति न होने पर माह के अन्त तक शत-प्रतिशत प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, जलनिगम को एक सप्ताह के अन्दर प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं में प्रगति संतोषजनक न होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया गया तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में अपेक्षित सुधार लाएं, जिससे जिले की ओवर आल रैंकिग और बेहतर हो सके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बी, सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए महीने के अंत तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए और अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के निर्धारित लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करे जिससे रैंकिंग ठीक हो सके।
सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह , परियोजना निदेशक डी0आ0डी0ए0 श्री मनीष कुमार , उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री मती मीनाक्षी श्रीवास्तव , उपनिदेशक कृषि श्री श्रवण कुमार , जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी सुश्री मंजरी भारद्वाज, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *