मिलेट्स कार्यशाला में उप कृषि निदेशक ने बतायें मिलेट्स फसलों की विविधिता एवं लाभ
मिलेट्स कार्यशाला में प्रगतिशील कृषको ने मिलेट्स की खेती तथा उत्पादों के विपणन के बारे में दी जानकारी
बाराबंकी, 16 दिसम्बर। कृषि विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय मिलेट्स कार्यशाला का आयोजन आज 16 दिसम्बर को महादेवा, सूरतगंज में माननीय ब्लाक प्रमुख, सरतगंज, बाराबंकी श्रीमती लकी सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में उप कृशि निदेषक, बाराबंकी, श्री श्रवण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी श्री ओ0पी0 त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी श्री राजित राम, जिला उद्यान अधिकारी, बाराबंकी श्री महेश श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा0 अश्विनी सिंह सहित जनपद के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार द्वारा मिलेट्स फसलों की विविधिताओं एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रगतिशील कृषक श्री सुनील कुमार द्वारा प्राकृतिक खेती के साथ-साथ मिलेट्स की खेती के बारे में जानकारी दी गई। प्रगतिशील कृषक श्री राम किशोर पटेल द्वारा जैविक खेती के साथ-साथ विषमुक्त खेती एवं कृशकों के उत्पादों के विपणन के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रकुल कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र मिश्र द्वारा कार्बन क्रेडिट के बारे में अवगत कराते हुये कृषकों को बताया गया कि पराली न जलाने से एवं संतुलित उर्वरकों के प्रयोग से हमारे खेतों की कार्बन क्रेडिट बढ़ती है जिससे सर्वें के उपरान्त हमें आर्थिक भुगतान भी प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री आशीष कुमार पाठक एवं समापन जिलाधिकारी महोदय, बाराबंकी, पुलिस अधीक्षक महोदय, बाराबंकी तथा मा0 पूर्व विधायक, रामनगर श्री शरद कुमार अवस्थी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 17.12.2023 को मिलेट्स रेसीपी उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।