जिला सूचना का
बाराबंकी, 16 दिसम्बर। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने जनपद के तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों की सचित्र विवरणिका को प्रकाशित कराकर सभी होटलों, पर्यटक स्थलों आदि में वितरित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आरक्षित जैदपुर वन ब्लॉक को नंदन वन की तरह विकसित करने के लिए वन विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
ज़िलाधिकारी आज शाम लोक सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह के अलावा समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि जनपद के तीर्थ एवं पर्यटक स्थलों के बारे में समुचित प्रचार प्रसार कराया जाए। यह कार्य परिषद प्राथमिकता पर करे। उन्होंने कहा कि वन विभाग की रामसनेही घाट स्थित सरांय बरई झील, पारिजात वृक्ष एवं बगहर झील के समुचित एवं उत्तरोत्तर विकास एवं संवर्धन के कार्य के लिए भी शीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जैदपुर आरक्षित वन में पर्यटन विकास के लिए कॉटेज, झूले, वाकिंग पैथ, पॉंड आदि नियमानुसार तैयार कराए जा सकते हैं। इसका प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर पर्यटन महानिदेशक को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि उसे नंगन वन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा देवा तथा महादेवा के सम्बंध में भी बुकलेट तैयार कर उसको महत्वपूर्ण स्थानों पर वितरित कराया जाए। बैठक में राही पर्यटक आवास गृह को ज़िला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद को हस्तांतरित करने की संस्तुति की गई। इसके साथ ही महादेवा में मेला परिसर में लगने वाले स्टॉल को नोटिफाई करने की भी संस्तुति की गई। इसके अलावा हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के आयोजन के लिए भी परिषद की बैठक में चर्चा की गई।
————