आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
तराई में सर्दी के कारण जंगल में ओस और नमी है। इससे अक्सर वन्यजीवों को परेशानी और नुकसान होता है। गलन के बीच जब सुबह से चटख धूप खिली तो पीलीभीत की शान कहें जाने वाले बाघों का परिवार स्वछंद घूमने फिरने निकल पड़ा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी रोमांचित हैं।बराही रेंज में स्थित हरदोई ब्रांच नहर में बाघ परिवार को घूमते देखा गया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिछले कई दिनों से हरदोई ब्रांच नहर में पानी नहीं है। ऐसे में वन्यजीव जंगल से निकलकर नहर के इस किनारे से उस किनारे तक आवाजाही करते रहते हैं। गुरुवार को बराही रेंज में स्थित हरदोई ब्रांच नहर में दो बाघ एक साथ विचरण करते हुए देखे गए। इससे कलीनगर-बाइफरकेशन मार्ग से गुजर रहे लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोग बाघों को देख घबरा गए तो कुछ लोग रोमांचित हो उठे। नहर में घूमते बाघों का लोगों ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बराही रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज और विदेश से पर्यटक पीटीआर में बाघ की दीदार करने आते हैं। बाइफरकेशन के आस-पास बाघ अक्सर चहल कदमी करते रहते हैं।