मैथिली ठाकुर ने लोधेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना
बाराबंकी, 14 दिसम्बर । महादेवा महोत्सव की गुरुवार की शाम मशहूर भोजपुरी भजन गायिका मैथिली ठाकुर के नाम रही। यहां बने सांस्कृतिक पंडाल में उपस्थित श्रोता मैथिली के भजनों को सुनकर जमकर थिरके। एक के बाद एक भजन को प्रस्तुत कर मैथिली ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद प्रत्येक श्रोता का दिल जीत लिया। यहां सर्वप्रथम उन्होंने लोधेश्वर महादेव मंदिर की गर्भ ग्रह पहुंचकर शिवलिंग की विधवत पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की । लोक गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व श्रोताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने शंकर तेरी जाता में बहती है गंग धारा, आज मिथिला नगरिया निहाल सहित अन्य भोजपुरी भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। श्रोता भी मैथिली को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर देर रात तक उपस्थित रहे। इस मौके पर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा,जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, निवर्तमान विधायक रामनगर शरद अवस्थी, तहसीलदार सीमा भारती ,ब्लॉक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।