आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत के कोतवाली बीसलपुर में शुगर चीनी मिल में हुआ बड़ा हादसा हादसे में रात को एक युवक की चैन में फसने से हुई दर्दनाक हुई मौत सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम परिजनों का आरोप है की चीनी मिल कि लापरवाही की वजह से हुआ हादसा मृतक का नाम विष्णु कुमार पिता का नाम पतिराम निवासी गुलैंदा गौटिया मृतक की उम्र 23वर्ष बताई जा रही है मृतक का एक तीन महा का बच्चा भी है पत्नी का रो रो कर बुरा हाल पूरा मामला वीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोलंदा गोटिया का है