इन दिनों आई फ्लू के प्रकोप जोरो से बढ़ता देख वा उनको बचाने के लिए नेकी की दीवार सामाजिक संस्था निरंतर कार्यरत है पिछले कई सालों से संस्था देश विदेश से लेकर भारत में भी देश उत्थान के साथ- साथ गरीब व जरूरतमंदों के साथ खड़ी नजर आती है जैसे-जैसे संस्था का कार्यक्षेत्र बढ़ रहा है लोगों का काफिला भी जुड़ रहा है दानदाताओं में भी धीरे-धीरे संस्था पर विश्वास के साथ दान देना शुरू किया है संस्था व संस्था के लोग कार्यक्रम से संबंधित वस्तुओं को दान में लेते हैं ताकि वह आगे जरूरतमंदों को दी जा सकें इसी क्रम में पूर्वी गुप्ता जो की पूरनपुर की रहने वाली हैं संस्था से काफी प्रभावित हैं और वह रुद्रपुर में एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं उन्होंने डॉ अशोक गर्ग वाह अपने सहकर्मियों की सहायता संस्था को 300 चश्मा वह फ्लू से रिलेटेड दवाइयां संस्था को दान में दी है नेकी की दीवार उनका तहत दिल से धन्यवाद करती है
रिपोर्टर जसवंत कुमार लोधी