बेजा दबाव से क्षुब्ध होकर रोजगार सेवक ने सीएम से मिलने पहुंचा जनता दरबार।
रोजगार सेवक संदीप कुमार का दावा: शासकीय धन का गबन करते हैं जेई और सचिव।
रोजगार सेवक के विरोध करने पर नौकरी से निकलवाने व जेल को भिजवाने की करते हैं तैयारियां।
महमूदाबाद, सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शमशाबाद के रोजगार सेवक और जेई सुंदर लाल वर्मा के बीच अपशब्दों का ऑडियो सोसल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है।इसके साथ ही ग्राम पंचायत में तैनात सचिव दिनेश कुमार मिश्रा दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्दों से नवाजते है।विकास कार्यों में बेजा दबाव से क्षुब्ध होकर रोजगार सेवक ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे मामले से सम्बंधित शिकायती पत्र भेजा। लेकिन जिले के आला अधिकारी हिला हवाली करते हुए किसी प्रकार की कोई कार्यवाही तक नही की।रोजगार सेवक का दावा है कि ब्लॉक में तैनात करीब 17 वर्षों से सचिव दिनेश कुमार मिश्रा के द्वारा शासकीय धन हड़पने की बेहद लालसा बनी हुई है।रोजगार सेवक के द्वारा विरोध करने पर सचिव बैठक कर सरकारी नौकरी से निकालवाने,भ्रष्टाचार जैसे मामलो में फंसाने जैसे कई अन्य प्रकरण में फ़साने का षड्यंत्र रचकर जेल भिजवाने की मिलती रहती धमकी। ब्लॉक पहले की ग्राम पंचायत शमशाबाद में संदीप कुमार रोजगार सेवक के पद पर करीब 16 वर्षों से तैनात हैं संदीप कुमार का कहना है कि वह आज तक अपने पद कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करता है लेकिन करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जब से इस पंचायत का प्रभार ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा के पास है तभी से भ्रष्टाचार करने का दबाव लगातार बनाते रहते हैं रोजगार सेवक संदीप कुमार ने बताया कि सचिव की ओर से उसका आईडी पासवर्ड दबाव बनाकर मांगा जाता है जिससे वह अपने चहेते व्यक्ति से मनरेगा संबंधित सभी कार्य करवा सकें एक बार सचिव दिनेश कुमार मिश्रा ने उसका आईडी पासवर्ड भी बंद करा दिया। संदीप कुमार का यह भी कहना है कि मास्टर रोल जैसे अहम कागजात पर पंचायत सचिव के मुंशी संजय की ओर से हस्ताक्षर कर लिए जाते हैं सचिव की तरफ से मास्टर रोल में मनमाने ढंग से हेराफेरी करके शासकीय धन अर्जित करने का वह हमेशा विरोध करता चलाया आया है रोजगार सेवक का आरोप है अभी हाल ही में ब्लाक परिसर के अंदर सचिव ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसे खूब अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ब्लॉक परिसर से भगा दिया था यदि ब्लॉक परिसर से रोजगार सेवक चले न आते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर रोजगार सेवक को नौकरी से निकलवाने और भ्रष्टाचार जैसे मामले में फंसा कर जेल भेजवाने की लगातार धमकी देते रहते हैं।
“जेई सुंदरलाल की गालियां सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन।”
यकीन भले हो या ना हो लेकिन जेई सुंदर लाल वर्मा की गलियां सुनकर पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में जेई साहब के द्वारा रोजगार सेवक संदीप कुमार को फोन पर अश्लील गालियां दे रहे हैं जेई साहब के द्वारा गलियों की बौछार करने में तनिक भी हिचक नहीं आई हालांकि यह वायरल ऑडियो वर्ष 2022 का बताया जा रहा है दूसरी तरफ हैरत की बात तो यह है की जेई साहब को अब ब्लॉक पहले से तालुकात भले ही ना हो लेकिन उनकी धमक आज भी अंगद के पैर की तरह कायम है सूत्रों का कहना है की सीतापुर से जनपद बाराबंकी में सहायक अभियंता पद पर स्थानांतरण हो जाने के बावजूद भी ब्लॉक पहला उन्हीं के इशारों पर चलता है रोजगार सेवक का यह भी कहना है की लगातार विकास कार्यों में फर्जी तरीके से धन आहरण का दबाव बनाए जाने से आहत होकर आखिरकार उसका सब्र जवाब दे गया और उसने जेई की गालियों का ऑडियो सोशल मीडिया पर अपने ही फेसबुक अकाउंट से रोजगार सेवक ने वायरल कर दिया उसने कहा कि उच्च अधिकारियों ने यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मुझे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा अब देखना यह है की ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारी इस प्रकरण को कितना गंभीरता के साथ में संज्ञान लेते हैं।
“रोजगार सेवक ने संबंधित मामले को लेकर मुख्यमंत्री से किया मुलाकात”
पूरे मामले को लेकर रोजगार सेवक ने मुख्यमंत्री से मिलने जनता दरबार पहुंचा और आदरणीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात भी हुई और रोजगार सेवक ने जैसे ही पूरे मामले को अवगत कराया तो आग बबूला हो गए हैं और सूबे के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जेई सुंदर लाल वर्मा और सचिव दिनेश कुमार मिश्रा पर कठोर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया।