मनरेगा योजना चढ़ाई जा रही भ्रष्टाचार की भेंट
सचिव प्रधान की मिली भगत से 50 लेबरो की लगाई जा रही फर्जी हाजिरी
पहला सीतापुर
विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत मलेथू में मनरेगा कार्यों में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार आपको बता दें मलेथू ग्राम पंचायत में दो कार्यों पर कागजी स्तर पर लगभग 78 लेबर चलाएं जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों कार्यों पर 27 लेबर ही पाए जाते हैं जिसमें से एक कार्य रामबक्स के खेत से बाबा कुटिया तक चक मार्ग निर्माण कार्य में कागजों पर 53 लेबरो की हाजिरी लगाई जा रही है लेकिन जमीनी स्तर पर दो दर्जन से कम लेबर कार्य करते हैं वहीं दूसरा कार्य पंचायत भवन से पलिया सरहद तक रोड पटरी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें कागजों पर 25 लेबर चलाएं जा रहे हैं और जमीनी स्तर पर पांच लेबर ही मौजूद पाए गए लेकिन फर्जी तरीके से हाजिरी ज्यादा लेबरो की लगाई जा रही है। जानकारी के लिए जब प्रधान से बात की गई तो प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि मौके पर सभी लेबर काम कर रहे हैं लेकिन जब मौका दिखाने की बात कही गई तो उनका कोई जवाब ही नहीं मिला। ग्राम सचिव को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि जितने लेबर मौके पर मौजूद होंगे उतने लोगों की ही हाजिरी लगाई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी देने के बाद भी फर्जी तरीके से हाजिरी लगाई गई ।इन भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सरकारी धनराशि बंदरबांट की जा रही है ।और भ्रष्टाचार नामक दीमक से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को खोखला किया जा रहा है। पहला ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार कहती हैं। भ्रष्टाचारियों को जड़ से मिटा देंगे लेकिन पहला ब्लॉक में दिन पर दिन फल फूल रहे भ्रष्टाचारियों पर उत्तर प्रदेश की सरकार कार्यवाही का हंटर चलाने में नाकाम दिखाई दे रही है ।यही कारण है की प्रधान हो या सचिव पहला ब्लॉक में दिन पर दिन भ्रष्टाचार करके सरकारी धन का बंदरबांट करके अपनी अपनी तिजोरी को भर रहे हैं ।अब देखना यह है इन भ्रष्टाचारियों पर कब कार्य वाही का हंटर चलेगा? या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार होता रहेगा?