आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
पीलीभीत रोटरी क्लब ऑफ 52 वा समारोह स्थानीय सॉलिटेयर होटल में अत्यधिक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुआ,, कार्यक्रम का प्रारम्भ मंच आपूर्ति , दीप जलाकर एवं रोटरी के फाउंडर पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत राष्ट्रगान के पश्चात हुआ,,सभी ने अपना स्थान ग्रहण किया।। क्लब के मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया ,,सर्वप्रथम 2022 ,23 के अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी उसके बाद आगामी अध्यक्ष 23 ,24 के रोटेरियन राहुल अग्रवाल का परिचय दिया गया और उनके समस्त परिवार जनों को स्टेज पर बुलाकर सभी से परिचेय करवाया गया,,राहुल अग्रवाल ने अपने सभी रोटरी क्लब पीलीभीत की 23 ,24कार्यकारिणी सदस्यों नंबर( 1) डॉ मनोज गुप्ता आईपीपी ,(२) राहुल अग्रवाल अध्यक्ष ( 3) अंशुल अग्रवाल सचिव ( 4 )गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष ( 5) मानिक मित्तल (6) अनिल अग्रवाल ( 7) विजय जायसवाल ( 8 )पंकज भाटिया (9) उमेश वार्ष्णेय ( 10) सतीश जायसवाल ( 11) परविंदर सिंह सैनी (12 )राजेंद्र अग्रवाल (13) विश्वनाथ चंद्र (14) राकेश चंद्र अग्रवाल (15) अरविंद गुप्ता (16 )अतुल कुमार अग्रवाल (17) घनश्याम अग्रवाल( 18 )अतुल अग्रवाल( 19) प्रदीप अग्रवाल(२०) दिनेश चंद्र अग्रवाल(२१) कार्तिक भसीन (22) डॉ. अनिल सक्सेना का सभी से परिचय कराया और क्लब के सभी मेंबर से आवाहन किया कि हमारा क्लब राकेट चंद्रयान के तरीके से आसमान में उड़ान भरेगा और हम नित नई ऊंचाइयों को छूने की तमन्ना रखते हैं ,,सभी श्रोताओं ने करतल ध्वनि तालियों के साथ आगामी अध्यक्ष को सपोर्ट करने का आश्वासन दिया , तदुपरांत डिस्ट्रिक्ट सीडीएस रोटेरियन गौरव जैन अग्रवाल, सीडीएस रोटेरियन देवेश बंसल , असिस्टेंट गवर्नर संजय अग्रवाल ने अपना संबोधन दिया और रोटरी क्लब पीलीभीत की भूरी भूरी प्रशंसा की। रोटरी क्लब पीलीभीत जो कि 52 वर्ष पुराना हो चुका है इसलिए क्लब के 70 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों का तथा न्यूनतम आयु के सदस्यों को बुलाकर मंच पर सम्मानित किया गया।। आज रोटरी क्लब आफ पीलीभीत में (७) नए सदस्यों का आगमन भी हुआ ,,जिनको शपथ दिलाकर तथा विधिवत पिन लगाकर रोटरी क्लब में सम्मिलित किया गया ,,नए सदस्यों में( १)अंकुर जायसवाल ( २) संदीप गोयल ( 3) कपिल अग्रवाल ( 4) रवि देव शर्मा ( 5) डॉ राकेश सिंह ( 6) डॉ राकेश गुप्ता (7) संजय अग्रवाल शामिल है।। अंत में रोटरी गवर्नर का संबोधन पहले परिचय सभी के समक्ष रखा गया और उनकी खूबियों का बखान किया गया तदुपरांत रोटरी क्लब गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3110 में विवेक गर्ग जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज रोटरी क्लब पीलीभीत पूरे डिस्ट्रिक्ट में एक अलग पहचान रखता है ,,आपने क्लब के मध्य 70 साल के सदस्यों तथा 30 साल के सदस्यों के बीच ke समन्वय की अत्यधिक भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में रोटरी का सहयोग और पहचान पीलीभीत रोटरी क्लब द्वारा किए गए परमानेंट प्रोजेक्ट को भी देखा और सराहा ,,आपने सभी रोटरी सदस्यों से अंतर्राष्ट्रीय रोटरी और भारतीय रोटरी क्लब को हमेशा सहयोग देने की बात की और रोटरी के मूल सिद्धांतों जिसमें कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता करना प्रमुख है उसको वरीयता दी और सभी से आवाहन किया कि आप जनता के बीच में जाकर रोटरी क्लब के किए गए जनता के कार्यों को प्रदर्शित करें और जनमानस के दिल दिमाग पर रोटरी की छाप छोड़ आए, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विवेक जी ने सभी मेंबर का आह्वान किया कि भगवान ने हम सभी को सक्षम बनाया है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम समाज में सेवा भाव को जागृत करें और सभी का जो भी सहायता कर सकते हो वह हर वक्त करने के लिए तैयार हैं,विवेक गर्ग जी ने कार्यक्रम के सुंदर संचालन के लिए डॉ सौरभ अग्रवाल और चारु अग्रवाल का धन्यवाद किया ।।आज के कार्यक्रम में रोटरी सदस्य डिस्ट्रिक्ट रक्तदान चेयर डॉ एस पी एस संधू ,डॉ परविंदर सिंह सैहमे,डॉ भरत कंचन, डॉक्टर पीएन सक्सेना, सरदार सिंह चावला ,रविंद्र कुमार अग्रवाल ,राकेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट ज्ञानेंद्र अग्रवाल ,संजय अग्रवाल सीए ,सरदार ज्ञान सिंह चावड़ा ,अनिल अग्रवाल ,डॉ शोभित सेठ ,राहुल शर्मा आदि अनेकों रोटेरियंस सपरिवार उपस्थित थे ,,अंत में रात्रि भोज उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।।