पिपरिया मझरा गुरु नानक नाम लेवा संगत से बाढ़ पीड़ितों के लिए पंजाब रवाना हुई राहत सामग्री

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया मझरा से शुक्रवार समय लगभग 12:00 बजे गुरु नानक नाम लेवा संगत के द्वारा गुरुदारे से सुलतानपुर लोधी पंजाब मे बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर सात ट्रक व दस छोटी गाड़ियों से राहत सामग्री रवाना की गई इसमे विदेशी NRI ने 35 लाख की बाढ़ पीड़ितों की मदद की इस दौरान, एक ट्रक पशुओं के लिए भूसा, 7500 लीटर तेल,4500 कुंटल गेहूं,आटा 4500 कट्टे आटा,50 कट्टे चावल, 250 कट्टे माशाल,20 कट्टे दाल,1800 किलो सूखा दूध,500 किलो चीनी, 1000 कंवल,200 विस्तर, 500 मच्छरदानी व आदि सामान लेकर, रंजीत सिंह प्रमुख, गुरजिंदर सिंह, रंजीत सिंह गुरुदारा प्रवंधक व्लाक रोड,गुरुशरण सिंह फौजी,सतनाम सिंह,बलजिंदर सिंह, लखविंदर सिंह सहित आदि लोग राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *