शिवगढ़(रायबरेली)एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कर्यक्रम के तहत बच्चो को जागरूक करने के लिए मोदी जी को लाइव आना था परन्तु प्राथमिक विद्यालयों में लटके नजर आए ताले। ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौड़िया में दोपहर 11:00 बजे विद्यालय में ताला लटका नजर आया न तो इस विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक निलेश कुमार विद्यालय पहुंचे और ना ही सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार विद्यालय पहुंचे।बच्चे बाहर विद्यालय परिसर में ही खेल रहे थे,जब इन बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि विद्यालय सुबह से ही बंद है।विद्यालय का ताला नहीं खुला वही बाहर लगे बोर्ड में एक बच्चे ने आज की तारीख भी डाली थी।
दूसरी घटना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुनीपुर की है समय 10.45 जहां पर तैनात शिक्षामित्र ने विद्यालय का ताला खोल रखा था बच्चे भी आए थे लेकिन प्रधानाध्यापक विनोद कुमार और सहायक अध्यापक प्रतिभा राय नदारद रहे।ग्रामीणों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने जाकर वहां पर जमकर प्रदर्शन किया।गांव के दलबहादुर सिंह,अरुण सिंह,अतुल सिंह,अरविंद त्रिपाठी, पूर्व प्रधान रामनारायण मौर्य सहित कई ग्रामीणों ने पहुंचकर अध्यापकों की विषय में जानकारी प्राप्त की।शिक्षामित्र से पता चला अध्यापक उपस्थित नहीं है,आ रहे होंगे तो उससे नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि यदि प्राथमिक विद्यालय चौड़िया में तालाबंदी थी तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और जमुनीपुर प्राथमिक विद्यालय में खिचड़ी बनने की बात सामने आई थी मीनू के अनुसार आज दाल चावल बनना था तो खिचड़ी बनने से कोई दिक्कत नहीं आ रही है।यदि ग्रामीणों की शिकायत प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक अनुपस्थिति की है तो जांच कर उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।