समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव बने रज्जू खान

 

ब्यूरो -आर.के .मानस
रायबरेली…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मौलाना इकबाल कादरी ने जनपद रायबरेली के तेजतर्रार समाजवादी नेता आफताब अहमद उर्फ रज्जू खान एडवोकेट को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव नामित किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कादरी ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव से अपेक्षा है कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में वह समाजवादी पार्टी का पूरा सहयोग करेंगे। श्री खान ने राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
श्री खान के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, ओपी यादव, हसीन अहमद, मुशीर सिद्दीकी, अजय आसरा, महमुदूल हसन गुड्डू, देवेश कुमार, शकील पहलवान, इकरार खान कुरेशी, जुबेर खान, मो0 तौकीर आदि लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *