समय पूर्व मुक्ति हेतु जनपद स्तर पर लंबित विभिन्न प्रकरण के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक जिला कारागार पीलीभीत में हुई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा 11 प्रकरण विचारार्थ रखे गए, जिलाधिकारी द्वारा समस्त बंदियों की पत्रावलियों का परिशीलन किया गया। बंदी पत्रावली में रक्षित पुलिस अधीक्षक आख्या एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी की आख्या व जेल रिपोर्ट देखी गई। उन्होंने सभी बंदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा वार्ता की एवं उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली, बैठक में कुल 11 बंदियों के प्रकरण का निस्तारण किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, जेलर, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
*जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद* *प्रकाश की रिपोर्ट*