नहर में पानी देख किसानों के चेहरे खिले और किसानों ने प्रशासन व किसान के दर्द को अखबार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के किसान वीरेंद्र सिंह,पिंटू भदौरिया,विकास,दुर्गा सिंह,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,राम हरख,कधई लाल,अजय वर्मा आदि ने शासन प्रशासन से मांग की थी कि जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ा जाए। ताकि किसानों की धान की नर्सरी बर्बाद होने से बच जाए। किसानों के पास सिचाई का मात्र एक साधन नहर रही है। इसके सहारे किसान अपनी खेती करते हैं,नहर में पानी ना आने से सैकड़ों गांवों के किसान नहर में पानी ना आने से परेशान थे। किसानों की मांग को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को शिवगढ़ रजबहा पानी छोड़ दिया। पानी देख किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने प्रशासन व भारत कनेक्ट समाचार पत्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।