जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स समिति बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स समिति बैठक सम्पन्न।

ब्यूरो,पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं टास्कफोर्स समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में पंजीकृत अस्पतालों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अस्पतालों में कराये जा रहे प्रसवों की सूची प्राप्त डाटा फीडिंग कराई तथा प्रसवों की संख्या में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ गैर पंजीकृत अस्पतालों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की और उनके भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान सब सेन्टरों की जानकारी प्राप्त करते हुये सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि सेन्टरों पर प्रसवों की संख्या में बढोत्तरी की जाये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड के कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में विकासखण्ड वार जानकारी ली, गोल्डन कार्ड की प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष गोल्डन कार्ड निर्गत करने के निर्देश दिए, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि कहा कि विकासखण्डवार प्रतिदिन निर्गत किये जा रहे गोल्डन कार्ड की सूचना शाम को प्राप्त करें एवं जिन एमओआईसी कार्ड निर्गत करने में लापरवाही बरतें उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली और अबशेष भुगतान कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी टीबी मरीजों के सम्बन्ध में जिला क्षय रोग अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान क्षय रोग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष टीबी मरीजो हेतु 4700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जनपद में 15 मई से 06 जून तक टीबी मरीजों के चिन्हांकन हेतु एक विशेष अभियान संचालित है जिसके तहत आशा के माध्यम से डोर टू डोर सम्पर्क कर टीबी मरीजों का चिन्हांकन किया जा रहा है और उनके इलाज हेतु अस्पताल में जांचे व दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी टीबी मरीजों को डीबीटी में माध्यम उनके खातों में प्रतिमाह भेजी जा रही धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी ली। पूरनपुर में टीबी मरीजों के चिन्हांकन में प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वीपीएम समस्त एमओआईसी सहित अन्य डाॅक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *