जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की बैठक हुई सम्पन्न।
ब्यूरो पीलीभीत, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, सदस्य/सचिव के पोर्टल पर लम्बित 19 प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की गयी। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की बैठक में मुख्य अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक उपस्थित रहे। जिला संचालन समिति के द्वारा 19 प्रकरणों में से 09 प्रकरण को एफ0आइ्र0आर, मेडिकल रिपोर्ट एवं चार्जशीट के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गयी एवं 10 प्रकरणों में एफ0आइ्र0आर0, मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट आख्या न होने के कारण एवं चार्जशीट में एफ0आर0 लग जाने के कारण निरस्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।