शादी समारोह में नर्तकियों ने रातभर किया कमर तोड़ डांस, सोती रही पुलिस
पूरनपुर क्षेत्र में शादी समारोह में देर रात तक डीजे की धुन पर नर्तकियों ने खूब कमर तोड़ डांस कर अश्लीलता परोसी। इस दौरान आस-पास के गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही । यहां गाने की फरमाइश को लेकर कई बार मौके पर हंगामा हुआ। इसके बावजूद भी क्षेत्र में ड्यूटी पर रही पुलिस को इसकी जानकारी नहीं लग सकी। कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हलु एक ग्रामीण के यहां हुए शादी समारोह में नर्तकियों को बुलाया गया। सभी ने रात में डीजे की धुन पर जमकर अश्लील डांस किया। कार्यक्रम देखने गांव सहित आस-पास क्षेत्र से सैकड़ों लोग पहुंचे। गाने की फरमाइश को लेकर ग्रामीणों ने कई बार कार्यक्रम में हंगामा भी काटा। इसको लेकर काफी देर तक नृत्य भी बंद रहा। रात भर गहरी नींद में सोई पुलिस को अश्लील नृत्य परोसे जाने मामले की में भनक नहीं लग सकी या फिर पुलिस ने ड्यूटी पर रहते हुए जानबूझकर अश्लील नृत्य मामले से नजर मोड़ ली। फिलहाल कार्यक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की जानकारी लगी है। जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट