जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स पर सभी विद्यालयों को करें संतृप्त -डीएम
बलरामपुर-: जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे स्कूल चलो अभियान के तहत उन्होंने डीएम ने कि सभी ईट-भट्टो का सर्वे कर ले,कोई भीं बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे। मिशन कायाकल्प के तहत सभी 19 पैरामीटर पर सभी विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी प्राथमिकता के साथ मिशन कायाकल्प के समस्त पैरामीटर पर विद्यालयों को संतृप्त करें।
शिक्षा के अधिकार के तहत सभी प्राइवेट विद्यालयों को दायरे में लाए जाने का निर्देश दिया।
नए विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिया।
बैठक में निपुण विद्यालय, स्कूल सरेडिनेस कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,बीएसए कल्पना देवी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।