राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पीलीभीत गांधी प्रेक्षागृह में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित ऑगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग/इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद जी ने ऑगनबाड़ी कार्यकत्री सम्मेलन द्वारा विधान सभा सदर 127 के अन्तर्गत आने वाली परियोजना अमरिया, ललौरीखेडा, नगर पीलीभीत व आंशिक मरौरी की आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुकर वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जितिन प्रसाद के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह द्वारा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियो को सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं से रूबरू कराया, तदोपरान्त मा0 श्री जितिन प्रसाद जी द्वारा मौजूद समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुकर वितरण किया गया।
मा0 मंत्री जी द्वारा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समस्या बताने से पहले ही स्वयं सभी समस्याओं के साथ उनके समाधान की ओर प्रयासरत्त होने की बात के साथ ही सरकार की उपब्धियों से सभा में मौजूद सभी लोगोें अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मंच पर ऑगबनाड़ी कार्यकत्रियों को बुला कर अपने करकमलों से कुकर प्रदान किया गया। कुकर वितरण एवं कार्यकत्री सम्मेलन में परियोजना अमरिया से 180 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां, ललौरीखेड़ा से 174 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां, शहर से 131 व मरौरी से 29 कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। इसके अतिरिक्त बाल विकास विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
इसके साथ मत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा रोटरी क्लब आॅफ पीलीभीत मातृशक्ति द्वारा गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित रोटरी मातृशक्ति द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द, मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।