राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पीलीभीत जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने न्यूरानपुर मढ़ी पहुंचकर ऐतिहासिक श्री रामलीला मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया।
यह मेला मंदिर परिसर के अन्दर ही आयोजित होगा। उन्होंने मेले में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। आयोजित मेले में श्रद्धालुओं हेतु प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई गई हैं। मंदिर पर सामाजिक लोग भी पहुंच रहे हैं। यह श्री रामलीला मेला में रामलीला का मंचन, नृत्य प्रतियोगिता व भजन कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएगे। मंदिर के महंत श्री योगी हनुमान नाथ जी ने बताया कि आयोजित मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कि वह मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन भी कर सके।